भोपाल। लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि जो शिक्षक शीतकालीन अवकाश के दौरान परीक्षा में ड्यूटी दे रहे हैं उन्हें अर्जित अवकाश का लाभ दिया जाएगा।
अभय वर्मा आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय, मध्यप्रदेश के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक/परीक्षा/105/2022/3015 दिनांक 23.12.2022 में लिखा है कि, राज्य ओपन बोर्ड द्वारा संचालित शीतकालीन अवकाश के दौरान जो शिक्षक परीक्षा में ड्यूटी दे रहे है, उन्हें नियमानुसार अर्जित अवकाश की पात्रता होगी।
मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा से संबंधित अन्य समाचार
- कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की अर्धवार्षिक परीक्षा का समय बदल दिया गया है।
- राज्य शिक्षा केंद्र ने पिछले 1 साल में रिटायर हुए अधिकारियों की जानकारी मांगी है ताकि उनका ऑडिट किया जा सके।
- आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी संकुल प्राचार्य को चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने नियमित शिक्षक की पदस्थापना के बाद, अतिथि शिक्षक को GFMS पोर्टल पर कार्यमुक्त नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
- अनूपपुर बालाघाट बड़वानी बैतूल भोपाल छिंदवाड़ा दमोह धार डिंडोरी गुना हरदा झाबुआ खंडवा खरगोन मंडला राजगढ़ रतलाम शिवनी शहडोल शिवपुर सीधी उमरिया एवं विदिशा में समग्र शिक्षा के अंतर्गत स्वीकृत शासकीय माध्यमिक शाला में फर्नीचर के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी कर दी गई है। यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं एवं DOWNLOAD कर सकते हैं।