जब आप बाजार में कोई नई कार खरीदने जाते हैं तो कार की विशेषताओं के दौरान आपको यह जरूर बताया जाता है कि कौन सी कार ऑल व्हील ड्राइव (AWD) है और कौन सी कार 4 व्हील ड्राइव (4WD या फिर 4X4) है। आप देखेंगे तो कार पर कहीं ना कहीं यह लिखा भी होता है। अब सवाल यह है कि एक जैसे फीचर के लिए दो प्रकार के नामों का उपयोग क्यों किया जाता है और यदि दोनों में कोई अंतर है तो फिर दोनों में से कौन सा फीचर बेस्ट है।
4WD या 4X4- फोर व्हील ड्राइव क्या होता है
सबसे पहले बाजार में फोर व्हील ड्राइव आया था। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट होता है कि ट्रांसमिशन के जरिए चारों व्हील्स को पावर दी जाती है और ऐसा करने पर दुर्गम मार्ग पर कार को ज्यादा आसानी से चलाया जा सकता है। यह फीचर काफी उपयोगी है परंतु ज्यादा सफल नहीं हो पाया क्योंकि सामान्य परिस्थिति में फोर व्हील ड्राइव नहीं होता। जरूरत पड़ने पर इसे मैनुअली चेंज किया जाता है।
ऑल व्हील ड्राइव AWD क्या होता है
इसे आप फोर व्हील ड्राइव का अपडेट वर्जन कह सकते हैं। यह पूरी तरह से ऑटोमेटिक होता है और जरूरत के हिसाब से गाड़ी को गड्ढों में चलने, पहाड़ पर चढ़ने और समतल सड़क पर तेजी से दौड़ने का भरपूर अवसर प्रदान करता है। यही कारण है कि कुछ लोग इसे ऑटोमेटिक व्हील ड्राइव भी कहते हैं।