RDVV NEWS- नामांकन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट बदली, संशोधित अधिसूचना यहां देखें

जबलपुर समाचार
। रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा सभी संबंधित कॉलेजों के छात्रों की सुविधा के लिए एनरोलमेंट फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट बदल दी है। इसके लिए संशोधित अधिसूचना जारी कर दी गई है। कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां उपलब्ध डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। 

रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय, जबलपुर की ओर से जारी संशोधित अधिसूचना के अनुसार शिक्षा सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय से संबंद्ध जबलपुर / नरसिंहपुर मंडला / डिण्डोरी / कटनी जिलों के महाविद्यालयों पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्र / छात्राओं के जिसमें सेमेस्टर पद्धति के समस्त पाठ्यक्रम एम.बी.ए. पाठ्यक्रमों के ऑनलाईन नामांकन आवेदन पत्र (Enrolment Form) एम.पी. आनलाईन पोर्टल के माध्यम से भराय जाने की संशोधित तिथि निम्नानुसार घोषित की जाती है।

महाविद्यालयों में प्रवेशित छात्र / छात्राओं को निर्धारित तिथि में ऑन लाईन नामांकन करना अनिवार्य है। तभी परीक्षा आवेदन पत्र भरे जा सकेंगे । छात्र / छात्राएं ऑनलाइन पोर्टल से अपने नामांकन नवीनीकरण अनिवार्य रूप से कराये तभी प्रवेश कन्फर्म माना जायेगा। 

विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में बी.एड. / बी.पी.एड. / एम.पी.एड. / एम.बी.ए. / एम. सी. ए. में अध्ययनरत् समस्त विद्यार्थी भी एम.पी. ऑनलाईन के माध्यम से अपना नामांकन आवेदन पत्र भरेंगें। 

समस्त विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग के विभागाध्यक्ष एवं प्राचार्यगण अधिसूचना को सूचना पटल पर चस्पा कर छात्र / छात्राओं को ऑन लाइन नामांकन करने हेतु सूचित करें। अधिक जानकारी के लिए कृपया ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें अथवा यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से संशोधित अधिसूचना पढ़ सकते हैं और pdf file Download कर सकते हैं।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!