MPONLINE के सॉफ्टवेयर डेवलपर की डेड बॉडी भोपाल में रेलवे ट्रैक पर मिली- MP NEWS

भोपाल
। मध्य प्रदेश सरकार की कंपनी MPOnline लिमिटेड द्वारा सरकारी Citizen Services के लिए संचालित MPONLINE पोर्टल के सॉफ्टवेयर डेवलपर की डेड बॉडी भोपाल में रेलवे ट्रैक पर मिली है। 

MP NEWS- सागर के सॉफ्टवेयर डेवलपर की भोपाल में संदिग्ध मौत

पुलिस के मुताबिक मूलत: सागर के रहने वाले घनश्याम पटेल पिता रघुवीर पटेल (24) सुभाष नगर में किराए से रहता था। वह एमपी नगर में एमपी ऑनलाइन में सॉफ्टवेयर डेवलपर था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे वह ऑफिस से निकला था। वह रूम नहीं पहुंचा। शनिवार दोपहर पुलिस को उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। शव के पास ही उसका ईयर फोन मिला है। 

ना हत्या, ना आत्महत्या, पुलिस के अनुसार एक्सीडेंट का केस 

हालांकि मामला संवेदनशील और मृत्यु संदिग्ध है। नियमानुसार मर्ग कायम करके इन्वेस्टिगेशन शुरू की जानी चाहिए परंतु मौके पर मौजूद इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर का कहना है कि यह एक एक्सीडेंट का मामला है। यदि पुलिस इसे आत्महत्या दर्ज करती तब भी इन्वेस्टिगेशन करनी पड़ती परंतु एक्सीडेंट में एक टाइम लिमिट के बाद फाइल क्लोज हो जाएगी। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !