भोपाल। सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य शहडोल मध्य प्रदेश द्वारा माध्यमिक शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान किए जाने बाबत पत्र जारी किया गया है।
माध्यमिक शिक्षकों के गोपनीय प्रतिवेदन की लास्ट डेट 30 नवंबर
विकास खंड शिक्षा अधिकारी सोहागपुर, बुढार, गोहपारू और जयसिंहनगर जिला शहडोल के नाम जारी पत्र में सहायक आयुक्त ने लिखा है कि माध्यमिक शिक्षकों को प्रथम एवं द्वितीय क्रमोन्नति प्रदान किए जाने हेतु 5 वर्ष के गोपनीय प्रतिवेदन द्वितीय मतदान कनही तू प्रस्ताव निर्धारित प्रपत्र में दिनांक 30 नवंबर 2022 तक अनिवार्य रूप से उपलब्धता सुनिश्चित कराएं।
इंदौर सहित कई जिलों में स्कूलों का समय बदला
मध्यप्रदेश के जबलपुर, विदिशा एवं इंदौर सहित कई जिलों में ठंड के मौसम को देखते हुए स्कूलों का समय बदल दिया गया है। मध्यप्रदेश में शीत ऋतु में स्कूलों का समय सुबह 8:30 बजे से प्रारंभ होता है। कुछ जिलों में आदेश जारी हो गए हैं और शेष जिलों में 30 नवंबर तक आदेश जारी हो जाने की संभावना है। जैसे ही न्यूनतम तापमान सामान्य से कम होगा आदेश जारी हो जाएंगे।