भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने खंडवा जिले के खालवा मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहक का लाभांश वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खालवा में अगले सत्र से सरकारी कॉलेज शुरू हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि, तेंदूपत्ता के कुल लाभांश की 75% राशि तेंदूपत्ता संग्राहकों में वितरित की जाएगी। संग्राहकों की मजदूरी बढ़ा कर 3 हजार प्रति मानक बोरा कर दी गई है। इमारती लकड़ी कटाई के बाद उसकी 20% राशि वन समितियों को दी जाएगी। 15 नवंबर से मध्यप्रदेश की धरती पर पेसा एक्ट लागू कर दिया जाएगा।
नशे के कारोबार को हम चलने नहीं देंगे: शिवराज सिंह
नशे से दूर रहना, नशा, नाश की जड़ है। इसने परिवार के परिवार तबाह और बर्बाद कर दिए। मध्यप्रदेश में हमने हुक्का लाउंज पर बुल्डोजर चलबा दिए। भावी पीढ़ी को खोखला करने वाले नशे के कारोबार को हम चलने नहीं देंगे।