MP NEWS- शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में अनुपस्थित दो अन्य शिक्षक सस्पेंड, अब तक पांच

बैतूल
। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण नर्मदापुरम संभाग ने आज 2 शिक्षकों को सस्पेंड कर दिया। इसके 1 दिन पहले 3 शिक्षकों को सस्पेंड किया गया था। अब तक कुल 5 शिक्षकों को सस्पेंड किया जा चुका है। सभी पर आरोप है कि वह शिक्षा मंत्री के कार्यक्रम में अनुपस्थित थे।

जिन दो शिक्षकों को निलंबित किया गया है उनमें शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रभातपट्टन के माध्यमिक शिक्षक श्री अशोक घोडक़ी एवं जनपद शिक्षा केन्द्र प्रभातपट्टन के माध्यमिक शिक्षक श्री लालचंद झरबड़े शामिल हैं। 

उक्त शिक्षकों द्वारा एक नवंबर को प्रभातपट्टन में आयोजित प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार), सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री इंदर सिंह परमार के कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक कार्य से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होकर व्यवधान उत्पन्न किया गया था।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!