MP karmchari news- विभागीय परीक्षा के एडमिट कार्ड यहां से डाउनलोड करें

ग्वालियर
। ग्वालियर एवं चंबल संभाग में मध्य प्रदेश शासन के सभी शासकीय कर्मचारियों के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा के एडमिट कार्ड अपलोड कर दिए गए हैं। कर्मचारी कैंडिडेट ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। सुविधा के लिए हमने डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा दी है।

जनसंपर्क संचालनालय के ग्वालियर ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के विभिन्न विभागों के ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर से नियमित लेखा प्रशिक्षण प्राप्त किया है, उनके लिए 20 नवम्बर को विभागीय लेखा प्रशिक्षण परीक्षा आयोजित होने जा रही है। 

इस दिन यह परीक्षा दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक भोपाल स्थित राजीव गाँधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित होगी। सभी परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र विभागीय पोर्टल www.mptreasury.org पर अपलोड कर दिए गए हैं। यहीं से परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र DOWNLOAD कर सकते हैं।