MP karmchari news- फर्जी मार्कशीट पर सरकारी नौकरी पाने वाले बिहार के चार युवक गिरफ्तार

Bhopal Samachar
भोपाल
। मध्यप्रदेश में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में गड़बड़ी के मामलों में बिहार और उत्तर प्रदेश का कनेक्शन जरूर मिलता है। मध्यप्रदेश के बालाघाट एवं सिवनी जिले से चार युवकों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी बिहार के रहने वाले हैं। आरोप है कि उन्होंने कक्षा 10 की फर्जी मार्कशीट लगाकर भारतीय डाक विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त कर ली थी। 

दिल्ली व चेन्नई बोर्ड की फर्जी अंकसूची बनवाई

बालाघाट प्रधान डाकघर से कुल 593 पदों पर दसवीं के आधार पर भर्तियां निकली थीं। पांचों युवकों ने 40 हजार से लेकर 80 रुपये तक देकर कक्षा दसवीं की फर्जी अंकसूची बनाकर आवेदन दिया और बालाघाट व सिवनी जिले में नौकरी भी पा ली। लेकिन उनका यह फर्जीवाड़ा दस्तावेजों की जांच में सामने आ गया। दो युवकों ने दिल्ली बोर्ड व दो ने चेन्नई बोर्ड की फर्जी अंकसूची बनवाई थी।

ये आरोपित गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपित चंदन कुमार पुत्र रामरतन सिंह यादव, निवासी डूमनिया, पोस्ट नदावर बाढ़, पटना बिहार, शिवकुमार पुत्र भीम यादव निवासी बरबरी डीह बिहार, रंजीत पुत्र कैलाश पारित निवासी सहसराव, पोस्ट असाव, बिहार, रोहित पुत्र अमरेश यादव निवासी मिया के भटकन, सीवान बिहार को गिरफ्तार किया है। मनीष कुमार पुत्र मटूलाल मीना निवासी गावडीयापुरा, पोस्ट रघुवशी कुडगांव, करौली राजस्थान ने पदभार नहीं संभाला और वह अभी फरार है।

इन दलालों के नाम आए
कोतवाली थाना प्रभारी केएस गेहलोत ने बताया कि युवकों ने शमीम खान निवासी सीवान बिहार, पंकज सिंह निवासी पटना, बिहार और राजेंद्र निवासी कोटा, राजस्थान के माध्यम से फर्जी अंकसूची बनवाई थी। 

इन पदों पर हुए थे नियुक्त
चंदन कुमार यादव का डाकपाल के लिए अजगरा शाखा बिरसा, शिवकुमार यादव का डाकपाल अमेड़ा लांजी, रंजीत पारित अकोला शाखा डाकघर में डाकपाल, मनीष कुमार मीना का शाखा डाकघर लेखा कार्यालय कान्हीवाड़ा और रोहित कुमार यादव का गनेशगंज शाखा डाकघर लेखा कार्यालय लखनादौन में नियुक्ति हुई थी।

इनका कहना है
डाकपाल और सहायक शाखा डाकपाल के पदों पर भर्ती हुए अभ्यर्थियों के दस्तोवजों का सत्यापन जारी है। पांच युवकों की अंकसूची फर्जी पाई गई है। कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। फर्जी अंकसूची लगाकर नौकरी पाने वाले इन लोगों को पद से पृथक करने की कार्रवाई भी की जा रही है।
-अनिल शर्मा, सहायक अधीक्षक डाकघर संभाग बालाघाट।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!