kvs recruitment 2022- सरकारी नौकरी एवं 11000 शिक्षकों की भर्ती, जॉब नोटिफिकेशन यहां देखें- GOV JOBS

Bhopal Samachar
नई दिल्ली।
केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा 11000 शिक्षकों की भर्ती हेतु वैकेंसी ओपन की गई है। जॉब नोटिफिकेशन सरकार के एंप्लॉयमेंट न्यूज़ यानी सप्ताहिक रोजगार समाचार में प्रकाशित किया गया है। PGT- primary teachers in Kendriya Vidyalaya Sangathan एवं direct recruitment for the post of Assistant Commissioner principal Vice Principal PGT TGT librarian and non technical post हेतु आवेदन करने की लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 घोषित की गई है। 

KVS teachers vacancy advertisement

Kendriya Vidyalaya Sangathan ने अपने एडवर्टाइजमेंट नंबर 16/2022 direct recruitment for the post of primary teachers में लिखा है कि ऑनलाइन एप्लीकेशन केवल केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से ही किए जा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। 

KVS official website for PGT recruitment

भर्ती परीक्षा CBT- कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी और चयनित उम्मीदवारों को भारत में किसी भी रिक्त स्थान पर पदस्थ किया जा सकता है। ऐसे भारतीय नागरिक जिन्होंने BEd डिग्री प्राप्त कर ली है, केंद्रीय विद्यालय में प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट (https://kvsangathan.nic.in/) पर दिनांक 5 दिसंबर 2022 से प्रारंभ होंगे और लास्ट डेट 26 दिसंबर 2022 (कैलेंडर डेट तक) घोषित की गई है। 



फिलहाल केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशल वेबसाइट पर एडवर्टाइजमेंट की PDF FILE रूल बुक अपलोड नहीं की गई है। जैसे ही होगी हम यहां उसकी लिंक उपलब्ध करा देंगे ताकि आप भविष्य के लिए DOWNLOAD कर सकें।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!