JABALPUR मेडिकल अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदा युवक, मौत- NEWS TODAY

जबलपुर।
मध्यप्रदेश के जबलपुर शहर में स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल की तीसरी मंजिल से कूदकर युवक ने सुसाइड कर लिया। युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। गढ़ा थाना पुलिस ने पहुंचकर शव को माॅर्चुरी भिजवाया है। युवक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है। पता चला है कि युवक अस्पताल में इलाज कराने पहुंचा था।

JABALPUR SP ने 8 अधिकारियों के प्रभार बदले 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने कैंट सीएसपी समेत शहर और देहात के थानों में पदस्थ 8 TI का प्रभार बदल दिया गया है। इसके निर्देश जारी कर दिये गये हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिये गये हैं। सीएसपी कैंट शशांक को बनाया गया है, जिनके प्रभार के थाने कैंट, ग्वारीघाट, गोराबाजार, गढ़ा होंगे।

निरीक्षक सोमलता मलिक को पुलिस लाइन से क्राइम थाना भेजा गया है।निरीक्षक सुखदेव धुर्वे क्राइम थाने से बेलखेड़ा प्रभारी बनाए गए हैं।निरीक्षक आरके सोनी को पनागर थाने से डुमना एयरपोर्ट सुरक्षा (पुलिस लाइन) की कमान सौंपी गई है।निरीक्षक विजय अंभोरे थाना बेलखेड़ा से थाना प्रभारी पनागर बनाए गए। कार्य. निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह पवार को पुलिस लाइन से थाना प्रभारी मदन महल बनाया।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!