INDORE में एक महिला ने NAGPUR में रह रहे पति का स्टिंग ऑपरेशन किया- MP NEWS

इस घटनाक्रम में पति इंडियन ऑयल नागपुर में पदस्थ है और पत्नी छोटा बांगड़दा क्षेत्र में रहती है। दोनों की शादी सन 2007 में हुई थी। एक पुत्र संतान भी हुई, जिसकी उम्र 12 साल हो गई है। करीब 3 साल पहले पति-पत्नी के वैवाहिक जीवन में दरार पड़ना शुरू हुई। दोनों अलग हो गए। महिला ने अपने पति पर भरण-पोषण के लिए दावा प्रस्तुत किया लेकिन युवक उसकी शर्तें मानने के लिए तैयार नहीं है। अब दोनों के बीच जबरदस्त तनाव की स्थिति है। 

उम्र पता चलते ही पति और ज्यादा एक्साइटेड हो गया

अपने पति को एक्सपोज करने के लिए महिला ने स्टिंग ऑपरेशन प्लान किया। काल्पनिक नाम से फेसबुक आइडी बनाई और फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। महिला ने बताया कि उसकी उम्र 18 वर्ष से कम है। पति और ज्यादा एक्साइटेड हो गया। उसने चैटिंग के दौरान ही फिजिकल रिलेशन बनाने का प्रपोजल दे दिया। फिर प्राइवेट वाले फोटो और वीडियो भेजने लगा। 

महिला अपने पति की सारी गतिविधियों को बतौर एविडेंस कलेक्ट कर रही थी। आज मंगलवार को पुलिस की जनसुनवाई में महिला ने अपने पति की पोल खोल दी। एडिशनल पुलिस कमिश्नर श्री राजेश हिंगणकर ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!