Hyundai Creta पेड़ से टकराकर क्रश हुई, 4 में से 3 की मौत, निवाड़ी मध्य प्रदेश की घटना- NEWS TODAY

Hyundai कंपनी दावा करती है कि Creta CAR एक्सीडेंट के समय उसमें सवार यात्रियों की रक्षा करती है। टक्कर लगते ही एयर बैग बलून खुल जाते हैं और सामने की सीट पर बैठे दोनों यात्रियों की जान बच जाती है परंतु मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले में क्रेटा कार पेड़ से टकराकर चकनाचूर हो गई। उसमें सवार 4 यात्रियों में से 3 की मृत्यु हो गई। चौथा गंभीर रूप से घायल है। 

क्रेटा कार के एक्सीडेंट का विवरण 

विनोद यादव (उम्र 45 वर्ष) निवासी कनौरा, दीपक यादव (उम्र 30 वर्ष) निवासी सरसौरा, नरेंद्र यादव (उम्र 27 वर्ष) और साहब सिंह यादव (उम्र 35 वर्ष) निवासी मोहनपुरा कार से पृथ्वीपुर जा रहे थे। रात करीब 10 बजे रास्ते में कार अनियंत्रित होकर विशनपुरा के पास सड़क से उतरकर एक पेड़ से टकरा गई। इसमें विनोद, दीपक और नरेंद्र की मौके पर मौत हो गई। साहब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।

एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। कार चकनाचूर हो गई थी और चारों कार के अंदर फंसे हुए थे। उन्हें निकालने के लिए कार की बॉडी को सब्बल, हथौड़े और कटर से काटना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में इस पूरी प्रक्रिया में 6 घंटे का समय लगा।