CM Sir, शिक्षक भर्ती वर्ग 3 प्रक्रिया में EWS सर्टिफिकेट संलग्न करने का मौका दीजिए- Kuhla Khat

Bhopal Samachar
0
आदरणीय महोदय जी
, 17 नबम्‍बर 2022 से अतिथि शिक्षकों के चिन्‍हांकन के सा‍थ ही मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गयी है। पूर्व में वर्ग 1 व 2 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मे EWS प्रमाणपत्र संलग्‍न करने का मौका अभ्‍यार्थियों को दिया गया था, जो इस चिन्‍हांकन प्रक्रिया मे नहीं दिया जा रहा है। इससे EWS प्रमाणपत्र न होने की दशा में  इस ऑप्‍शन को न चुनने वाले अभ्‍यार्थी जो वर्तमान में इस प्रमाणपत्र को बनवा चुके हैं व फार्म भरते समय न होने की दशा मे इस ऑप्‍शन पर क्‍लिक नहीं किया था वे इस आरक्षण के लाभ से वंचित रह जायेंगे। 
अत: मध्य प्रदेश के जनप्रतिनिधि, माननीय मुख्‍यमंत्री एवं शिक्षामंत्री जी से अनुरोध है कि इस आप्‍शन का लाभ वर्तमान समय मे EWS प्रमाणपत्र बनवा चुके अभ्‍यार्थियों को मिल सके, इसलिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया मे इस ऑप्‍शन के विकल्‍प का लाभ नवीन अभ्‍यार्थियों को भी दिया जाये ऐसी व्‍यवस्‍था एमपी आनलाइन पोर्टल पर शुरू करने की प्रक्रिया प्रारंभ करें। 

क्‍योंकि जब 2020 मे प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फार्म भरे गये उसके बाद 2022 मे पुन: प्राथमिक शिक्षक भर्ती के फार्म भरवाये गये व अब 2022 तक के अतिथि शिक्षक प्रमाणपत्र पोर्टल पर अपलोड हो रहे है तो फिर EWS का आप्‍शन भी दिया जाना न्‍यायसंगत होगा। पूर्व मे दो वर्ष कोविड जनित परिस्थितियों के कारण लोग यह प्रमाणपत्र जानकारी के अभाव मे नहीं बनवा सके थे व EWS के आरक्षण संबंधी नियम भी तब शिक्षक भर्ती के संबंध मे स्‍पष्‍ट नही थे। 

अत: अनुरोध है कि 2022 मे अब जब प्राथमिक शिक्षक भर्ती प्रक्रिया शुरू की जा रही है तो इसका लाभ नवीन अभ्‍यार्थियों को भी मिलना चाहिये जो वर्तमान मे EWS की पात्रता रखते है। आज जब मैने अतिथि शिक्षक के रूप मे चिंहाकन किया तो उसमें EWS का ऑप्‍शन मे फिल नहीं कर सका क्‍योंकि पूर्व मे मैने उसको नहीं चुना था। पहले इसे बनवाने की प्रक्रिया मेरे संज्ञान मे नहीं थी ज‍बकि पहले से मै इसकी पात्रता रखता हूं क्‍योंकि पहले EWS प्रमाणपत्र बनबाने क्‍या योग्‍यता है उसको सही तरीके से समाचार पत्रों एवं शासन द्वारा प्रचारित नहीं किया गया था इस कारण कई अभ्‍यार्थी पूर्व मे यह योग्‍यता नहीं रखते थे जबकि वे इसके पात्र थे जो वर्तमान मे इसे बनबा चुके है। ✒ आशीष बिलथरिया 

अस्वीकरण: खुला-खत एक ओपन प्लेटफार्म है। यहां मध्य प्रदेश के सभी जागरूक नागरिक सरकारी नीतियों की समीक्षा करते हैं। सुझाव देते हैं एवं समस्याओं की जानकारी देते हैं। पत्र लेखक के विचार उसके निजी होते हैं। इससे पूर्व प्रकाशित हुए खुले खत पढ़ने के लिए कृपया Khula Khat पर क्लिक करें. यदि आपके पास भी है कुछ ऐसा जो मध्य प्रदेश के हित में हो, तो कृपया लिख भेजिए हमारा ई-पता है:- editorbhopalsamachar@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!