मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 3- Guest Faculty के चिन्हांकन हेतु रजिस्ट्रेशन

भोपाल
। स्कूल शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती (वर्ग 3) प्रक्रिया के दौरान अतिथि शिक्षक की श्रेणी में आने वाले आवेदकों के चिन्हांकन हेतु पंजीयन के लिए तारीख की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है। 

अतिथि शिक्षक, एमपी ऑनलाइन पर प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए तैयार किए गए डेडीकेटेड पोर्टल (trc.mponline.gov.in) पर जाकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। प्राथमिक शिक्षक (संयुक्त काउंसलिंग) के तहत अतिथि शिक्षकों का रजिस्ट्रेशन दिनांक 17 नवंबर 2022 से प्रारंभ होगा एवं लास्ट डेट 24 नवंबर 2022 घोषित की गई है। 

trc mponline पर निम्न जानकारियां उपलब्ध है

  •  Primary Teacher Recruitment Advertisement for School Education Department
  •   Primary Teacher Recruitment Advertisement for Tribal Welfare Department
  •   प्राथमिक शिक्षको के नियोजन हेतु निर्देशिका
  •   स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते व नियम -2018
  •   स्कूल शिक्षा सेवा शर्ते व नियम (संशोधन)
  •   नियोजन की प्रक्रिया
  •   संतान संबंधी नियम
  •   ओबीसी आरक्षण
  •   ईडबल्यूएस आरक्षण-1
  •   ईडबल्यूएस आरक्षण-2
  •   आयु सीमा में छूट
  •   एक सत्र में दो उपाधि वाले अभ्यर्थियों के लिए सूचना
  •   प्राथमिक शिक्षक - जिलेवार प्रवर्गवार रिक्तिया -स्कूल शिक्षा विभाग
  •   प्राथमिक शिक्षक प्रवर्गवार रिकितियाँ - जनजातीय कार्य विभाग 

उम्मीदवार उपरोक्त सभी संबंधित दस्तावेज DOWNLOAD कर सकते हैं। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!