पंजाब पुलिस भर्ती मेरिट के आधार पर होगी, मुख्यमंत्री की घोषणा- Rojgar Samachar

चंडीगढ़
। भारत में पंजाब राज्य के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने घोषणा की है कि आने वाली पंजाब पुलिस भर्ती मेरिट के आधार पर होगी। उन्होंने बताया कि इस बार 2500 पुलिस भर्ती करने जा रहे हैं। इससे पहले 4374 पुलिस आरक्षक वैकेंसी ओपन की गई थी। अब तक 17000 से ज्यादा उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी दे चुके हैं। 

सीएम भगवंत मान ने बताया कि Punjab Police Recruitment 2022 के तहत इस बार 2500 पुलिस वैकेंसी ओपन की गई है। इनमें इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर के 1156 आरक्षक, इंटेलिजेंस और इन्वेस्टिगेशन काडर के 787 हेड कांस्टेबल और ज़िला और आर्म्ड पुलिस काडर में 560 सब इंस्पेक्टर की भर्ती की जाएगी। इस प्रकार व्यवस्थित तरीके से पंजाब पुलिस को मजबूत किया जा रहा है। 

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि उनकी सरकार नौजवानों को सरकारी और निजी क्षेत्र में अधिक से अधिक रोज़गार मुहैया करवाने पर ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि अब तक 17000 से अधिक नियुक्ति पत्र नौजवानों को सौंपे जा चुके हैं और भविष्य में और भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। भगवंत मान ने कहा कि पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए केवल मेरिट ही होगी आधार।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!