MP NEWS- खेलकूद अतिथि शिक्षक की भर्ती की तारीख फिर बढ़ाई

भोपाल
। सरकारी आदेशों में संशोधन और भर्ती प्रक्रियाएं स्थगित करके तारीख बढ़ाना मध्य प्रदेश की परंपरा बन गई है। हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में खेलकूद शिक्षक के रिक्त पद पर अतिथि शिक्षक की भर्ती के लिए एक बार फिर तारीख बढ़ा दी गई है। 

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय मध्यप्रदेश शासन के अंतर्गत लोक शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा द्वारा दिनांक 11 अक्टूबर 2022 को हस्ताक्षर किया गया पत्र 12 अक्टूबर 2022 को जारी किया गया। इसमें कमिश्नर वर्मा ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक त्रैमासिक परीक्षा और दीपावली की छुट्टी के कारण खेलकूद अतिथि शिक्षक के आमंत्रण की तारीख में संशोधन किया गया है। 

खेलकूद अतिथि शिक्षक आमंत्रण भर्ती टाइम टेबल 

  • अतिथि शिक्षक पोर्टल में वैकेंसी अपडेट 20 अक्टूबर 2022 से 
  • स्कूल में आवेदन प्राप्त करना 29 अक्टूबर 2022 
  • SMDC की बैठक का आयोजन 31 अक्टूबर 2022 
  • खेलकूद अतिथि शिक्षक का आमंत्रण एवं विद्यालय में जॉइनिंग की तारीख 1 नवंबर 2022 से 

कुल मिलाकर जुलाई से शुरू हुए सत्र में अक्टूबर तक कोई खेल गतिविधि नहीं हुई जबकि खेल गतिविधियों के लिए यही सबसे सही समय था। अब शेष बचे 6 महीनों के लिए भर्ती की जाएगी इसमें से खेलकूद की गतिविधि नवंबर, दिसंबर और जनवरी में होनी है। सवाल सिर्फ एक है, क्या कमिश्नर डीपीआई को दीपावली की छुट्टी और त्रैमासिक परीक्षा के बारे में पहले से जानकारी नहीं थी। या फिर कुछ और गड़बड़ी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!