सरकार ने बड़ी चतुराई से महंगाई भत्ता और एरियर छुपा लिया: कर्मचारी संघ- MP NEWS

जबलपुर
। मध्य प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने जारी विज्ञप्ति में बताया की माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों को दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत माह अक्टूबर 2022 का वेतन 24 अक्टूबर 2022 तक किये जाने के आदेश प्रदेश के सभी विभागाध्यक्षों को किये गये हैं। 

शासन के इस निर्णय से कर्मचारियों में खुशी तो है, किन्तु राज्य के कर्मचारी शासन से यह अपेक्षा कर रहे थे की उन्हें केन्द्र शासन द्वारा घोषित तिथि से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता तथा एरियर्स राशि का नगद भुगतान के आदेश होंगे, किन्तु कर्मचारियों की अपेक्षाओं के विपरित सात दिन पूर्व वेतन भुगतान के आदेश को ही दीपावली का तोहफा निरूपित किया जा रहा है, जिससे प्रदेश के लगभग 10 लाख कर्मचारी निराश हुए है। 

संघ के योगेन्द्र दुबे , अर्वेन्द्र राजपूत अवधेश तिवारी अटल उपाध्याय , मुकेश सिंह , मंसूर बेग , बृजेश मिश्रा नीरज मिश्रा , शकील अंसारी , योगेन्द्र मिश्रा , मनीष चौबे , सुनील राय , महेश कोरी , अजय सिंह ठाकुर , आन्नद रैकवार , नितिन अग्रवाल , गगन चौबे , श्यामनारायण तिवारी , मनोज सेन , धीरेन्द्र सोनी , मो ० तारिख , विनय नामदेव , प्रियांशु शुक्ला , पवन ताम्रकार , दीपक सोनी , संतोष तिवारी , गणेश उपाध्याय , अभिषेक मिश्रा , बृजेश गोस्वामी , सोनल दुबे , देवदत्त शुक्ला , प्रणव साहू , राकेश पाण्डे , विजय कोष्टी , अब्दुल्ला चिश्चिती , आदित्य दीक्षित , विष्णु पाण्डे , मनोज पाटकर हुए माननीय मुख्यमंत्री म.प्र . शासन से मांग की है कि राज्य कर्मचारियों को केन्द्र द्वारा घोषित तिथि से 4 प्रतिशत मंहगाई भत्ता एरियर्स सहित भुगतान किया जावे ।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !