JABALPUR STATION से से गुजरने वाली 3 ट्रेन निरस्त

जबलपुर।
 रेलवे ने मध्यप्रदेश के जबलपुर स्टेशन से गुजरने वाली 3 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। दरअसल मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग काम के करण 14 दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे से गुजरने वाली तीन ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। 

रेलवे के मुताबिक मध्य रेलवे के सोलापुर मंडल के दौंड-मनमाड़ रेल खंड में दोहरीकरण रेल लाइन जोड़ने के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग कार्य हो रहा है। यह 4 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक चलेगा। ऐसे में यहां से गुजरने वाली 3 ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है। जबकि कुछ के रूट को परिवर्तित किया गया है।

निरस्त की गई ट्रेनें

गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 9 अक्टूबर और 16 अक्टूबर को, गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल 10 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को दो दिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 22172 रानी कमलापति-पुणे हमसफर एक्सप्रेस 8 अक्टूबर एवं 15 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 22172 पुणे-रानी कमलापति हमसफर एक्सप्रेस 9 अक्टूबर एवं 16 अक्टूबर को दो दिन अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।

गाड़ी संख्या 01922 वीरांगना लक्ष्मीबाई-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 5 अक्टूबर एवं 12 अक्टूबर को तथा गाड़ी संख्या 01921 पुणे-वीरांगना लक्ष्मीबाई एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 अक्टूबर एवं 13 अक्टूबर भी अपने प्रारंभिक स्टेशन से दो दिन निरस्त रहेगी।
Tags

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!