ग्वालियर। लोक निर्माण व उद्यान विभाग की प्रभारी एमआईसी सदस्य सुनीता कुशवाह की बैठक में उपस्थित होने के बजाय मोबाइल बंद करने वाले क्षेत्रीय अधिकारी (जेडओ) रवि गोड़िया को नगर निगम आयुक्त किशोर कान्याल ने सोमवार को निलंबित कर दिया।
गत 19 अक्टूबर को एमआईसी सदस्य ने जनकार्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान क्षेत्र क्रमांक दो के जेडओ रवि गोड़िया बिना किसी पूर्व सूचना के गायब थे। फोन करने पर उन्होंने बैठक में आने का आश्वासन दिया, लेकिन उसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया। इसके अलावा गोड़िया ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर द्वारा मांगी गई जानकारी भी तैयार नहीं की थी।
इस संबंध में जनकार्य विभाग के अधीक्षण यंत्री जेपी पारा ने निगमायुक्त को निलंबन का प्रतिवेदन सौंपा था। निगमायुक्त ने निलंबित कर रवि गोड़िया को जनकार्य विभाग में अटैच किया है। इसके साथ ही क्षेत्र क्रमांक दो का अतिरिक्त दायित्व जेडओ क्रमांक तीन राजेश परिहार को दिया गया है।