नवोदय विद्यालयों में 5000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा- Government teachers vacancy

नई दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा डेढ़ साल में 1000000 सरकारी नौकरियों के लक्ष्य को पूरा करने के लिए नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा 5000 शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की गई है। बताया गया है कि अगले 4 महीने में जॉब नोटिफिकेशन जारी करने से लेकर अप्वाइंटमेंट लेटर दिए जाने तक की सारी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। 

उल्लेखनीय है कि भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के अंतर्गत नवोदय विद्यालय संगठन द्वारा लगभग 700 बोर्डिंग स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। आने वाले 5 महीनों में इन स्कूलों में शैक्षणिक एवं ऑफिस स्टाफ में बड़े पैमाने पर भर्ती की जाएगी। शिक्षा मंत्रालय के मुताबिक इन पदों में कुछ तो पदोन्नति के बाद से लंबे समय से खाली पड़े थे, जबकि कुछ नए पद सृजित किए गए हैं। इन सभी पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। 

फरवरी 2023 तक इन्हें भरने का काम पूरा हो जाएगा। वहीं संगठन के मुताबिक खाली पदों को भरने से उसके विद्यालयों में शैक्षणिक सुधार भी दिखेगा। साथ ही छात्र-शिक्षक अनुपात की पूर्ति होगी। वैसे भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की सिफारिश के बाद शिक्षकों के खाली पदों को भरने का दबाव है।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !