MPPEB NEWS- समूह 3 भर्ती परीक्षा 2022 की नई तारीख घोषित

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा समूह 3 संयुक्त भर्ती परीक्षा 2022 की तारीख में संशोधन कर दिया गया है। परीक्षा स्थगित नहीं हुई है बल्कि परीक्षा की नई तारीख घोषित की गई है। 

एमपीपीईबी की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक नोटिस प्रदर्शित किया गया है जिसमें लिखा है कि, समूह-3 उपयंत्री, मानचित्रकार, समयपाल एवं समकक्ष पदों की भर्ती एवं बैकलोग भर्ती हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा - 2022 की परीक्षा तिथि में वृद्धि करते हुए परीक्षा के आयोजन की प्रारंभ तिथि 06 नवंबर 2022 से निर्धारित की जाती है। परीक्षा की अन्य सभी शर्ते पूर्व अनुसार यथावत रहेगी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा एक संशोधित सूचना जारी करके आवेदन की तारीख बढ़ाई थी और परीक्षा की तारीख 24 सितंबर 2022 से प्रारंभ घोषित की थी जिसे अब बढ़ाकर 6 नवंबर 2022 घोषित किया गया है। 

व्यापम समूह-3 सीधी एवं बैकलॉग भर्ती- ऑनलाइन परीक्षा पद्धति एवं नई समय सारणी 

परीक्षा दिनांक 6 नवंबर 2022 से प्रारंभ। 
परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। 
परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक, रिर्पोटिंग टाइम सुबह 7:00 बजे। 
परीक्षा की दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक, रिर्पोटिंग टाइम 12:30 बजे। 
रिक्त पदों की संख्या- सीधी भर्ती 2198, संविदा 111, बैकलॉग 248 टोटल 2557 
परीक्षा केंद्र भोपाल इंदौर जबलपुर ग्वालियर उज्जैन नीमच रतलाम मंदसौर सागर सतना खंडवा सीधी एवं रीवा में बनाए गए हैं। 

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!