मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा Pre-Veterinary & Fishery Entrance Test (PV-FT) - 2022 का नोटिफिकेशन एवं रूल बुक जारी कर दी गई है। उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। सुविधा के लिए हम डायरेक्ट लिंक उपलब्ध करा रहे हैं।
प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल की ओर से जारी परीक्षा संचालन एवं प्रवेश नियम पुस्तिका के अनुसार ऑनलाइन आवेदन दिनांक 14 सितंबर 2022 से प्रारंभ होंगे और लास्ट डेट 28 सितंबर 2000 घोषित की गई है। परीक्षा दिनांक 29 एवं 30 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा शुल्क ₹400 एवं आरक्षित उम्मीदवारों के लिए ₹200 निर्धारित किया गया है। एमपी ऑनलाइन सेंटर के माध्यम से फॉर्म भरने पर एमपी ऑनलाइन सेंटर का संचालक ₹60 फीस लेगा।
महत्वपूर्ण तारीखें
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि -7 सितंबर 2022 आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि- 14 सितंबर 2022 आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि- 28 सितंबर 2022 आवेदन पत्र में संशोधन करने की प्रारंभिक तिथि -14 सितंबर 2022
आवेदन पत्र में संशोधन करने की अंतिम तिथि -3 अक्टूबर 2022
ऑनलाइन परीक्षा की तिथि एवं दिन- 29 अक्टूबर 2022 एवं 30 अक्टूबर 2022(शनिवार एवं रविवार)
ऑनलाइन परीक्षा पद्धति की समय सारणी
यह परीक्षा दो शिफ्टों में दिनांक 29 अक्टूबर और 30 अक्टूबर दिन शनिवार एवं रविवार को आयोजित की जाएगी।
पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों के लिए रिर्पोटिंग टाइम-सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक रहेगा।
महत्वपूर्ण निर्देश पढ़ने का समय 8:50 से 9:00 बजे तक रहेगा जबकि उत्तर अंकित करने का समय 9:00 से 11:00 बजे तक रहेगा।
निर्धारित किया गया है कि यह सरकारी नौकरी केवल मध्यप्रदेश के मूल निवासी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है। विस्तृत जानकारी के लिए कृपया नियम पुस्तिका को ध्यानपूर्वक पढ़ें, जो ऑफिशल वेबसाइट पर अपलोड है। यहां क्लिक करके डायरेक्ट लिंक के माध्यम से नियम पुस्तिका को पढ़ सकते हैं एवं PDF FILE DOWNLOAD कर सकते हैं।