MP NEWS- पन्ना में मिश्रा को जिला शिक्षा अधिकारी का प्रभार, सहित स्कूल शिक्षा के 4 समाचार

Bhopal Samachar
0
मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय द्वारा सूर्य भूषण मिश्रा प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवेंद्र नगर जिला पन्ना को जिला शिक्षा अधिकारी पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपने के आदेश जारी हुए हैं। 

इस साल कक्षा 5 एवं कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाएं होंगी: शिक्षा मंत्री

मुख्यमंत्री के बाद स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने  शिक्षक दिवस पर सोमवार को कहा कि ये निर्णय निजी और सरकारी सभी स्कूलों में लागू होगा। मंत्री ने यह बात प्रशासन अकादमी में 14 शिक्षकों के राज्यस्तरीय सम्मान समारोह में कही। उल्लेखनीय है कि 1 दिन पहले 4 सितंबर को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में इसकी घोषणा कर दी थी। 

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षकों के साथ किया पौध-रोपण 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ शिक्षक दिवस पर शासकीय सरोजनी नायडू कन्या उच्चतर माध्ययमिक विद्यालय शिवाजी नगर भोपाल की शिक्षिका डॉ. गीता सिंह, सीएम राईज कमला नेहरू कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टी.टी. नगर भोपाल के शिक्षक श्री धीरेन्द्र सिंह तोमर और शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जहाँगीराबाद भोपाल की शिक्षिका डॉ. ऊषा खरे ने पौधे लगाए। 

उल्लेखनीय है कि श्री धीरेन्द्र सिंह तोमर को वर्ष 2013 में, डॉ. गीता सिंह को वर्ष 2015 में तथा डॉ. ऊषा खरे को वर्ष 2018 में राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित किया गया। साथ ही सीएम राईज महात्मा गांधी हायर सेकण्डरी स्कूल भेल के शिक्षक श्री तबरेज खान, सुश्री तनु सिद्धू तथा सीएम राईज गोविंदपुरा हायर सेकेण्डरी स्कूल भोपाल की सुश्री संध्या शर्मा और डॉ. विपिन भी पौध-रोपण में शामिल हुए।

राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022: 14 शिक्षक को सम्मानित किया 

"राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार - 2022" के लिए प्रदेश के 14 शिक्षक को सम्मानित किया गया। इनमें प्राथमिक श्रेणी में 8 एवं माध्यमिक श्रेणी में 6 शिक्षक शामिल है। प्राथमिक श्रेणी में श्रीमती ममता शर्मा, शा०प्र०शाला रघुनाथपुरा खिलचीपुर जिला राजगढ़, श्री के०के०कुल्मी  शा०क०मा०वि० दशहरा मैदान  उज्जैन,  श्री विपिन कुमार फौजदार  स०शि० शा०प्रा०शाला सलगापुर  संकुल शाहपुर  जिला नरसिंहपुर, श्री केशरी प्रसाद तिवारी  शा०पूर्व मा०वि०मार्तण्ड   रीवा, श्री अरुण कुमार पटेरिया शा०मा०शाला चिकटा  जिला निवाड़ी, श्रीमती सरिता सिंह  प्रा०शि० शा०प्रा०शाला बालक  अनूपपुर, श्री घनश्याम प्रसाद यादव  मा०शि० शा०क० प्रा० आश्रम शाला चिढ़ार  मण्डला और श्री आशाराम कुशवाहा  शा०प्रा०शाला मदनपुर जिला टीकमगढ़ का सम्मान किया गया।

माध्यमिक श्रेणी में श्री सुधाकर पाराशर  प्राचार्य  शा०सुभाष उत्कृष्ट  उ०मा०वि० शिवाजी नगर भोपाल, श्री विजय कुमार श्रीवास्तव  उ०मा०शि० उत्कृष्ट  उ०मा०वि० विदिशा,  श्री जगदीश गुजराती शा० उत्कृष्ट, उ०मा०वि० बडवानी श्रीमती ज्योत्सना मालवीय  शा०हाईस्कूल हुडा झाबुआ, श्री भूपेन्द्र कुमार चौधरी शा० उ०मा०वि० चिमनाखोरी  सिवनी और सुश्री सारिका घारू, शा० उ०मा०वि० सॉडिया नर्मदापुरम का सम्मान किया गया। राज्य मंत्री श्री परमार ने  चयनित शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए शॉल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

दो अन्य शिक्षक श्री राधाकृष्णन केशरी तथा श्री योगेन्द्र कोठारी और विशेष श्रेणी में राज्य विज्ञान शिक्षण संस्थान जबलपुर की सुषम्मा जॉनसन को सम्मानित किया गया। नवाचार एवं नव अनुसंधान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रदेश के मेधावी विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया, इनमें नर्मदापुरम से नवश्रीठाकुर, आगर मालवा से लोकेश पाटीदार एवं नीमच से मयंक जैन को सम्मानित किया गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!