MP NEWS- कलेक्टर है या बेवकूफ है, अक्ल नहीं है ₹2 की, दमोह में विधायक राम बाई परिहार

भोपाल
। मध्य प्रदेश के दमोह का एक वीडियो सामने आया है। विधायक राम बाई परिहार कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर के साथ असंसदीय शब्दों (कलेक्टर है या बेवकूफ है, अक्ल नहीं है ₹2 की) का उपयोग करती हुई दिखाई दे रही है। 

विधायक राम बाई परिहार ने कलेक्टर से क्या कहा

महिला विधायक राम बाई परिहार कुछ अन्य महिलाओं के साथ उनकी समस्याएं लेकर आई थी और शायद तत्काल निराकरण चाहती थी। कलेक्टर अपने कक्ष से बाहर आकर सभी की बात सुन रहे थे। जहां से वीडियो प्रारंभ होता है, कलेक्टर कह रहे हैं कि, चेक करा लेते हैं, यदि पात्रता होगी तो.... 
विधायक राम बाई ने बात काटकर चीखते हुए कहा- अरे आंखें फूट गई है क्या, चेक कराने की बात करते हो। कलेक्टर हो के ढोर हो, बेवकूफ आदमी, क्यों कलेक्टर की कुर्सी पर बैठे हो जब तुम्हारे लिए इतना तरीका नहीं है तो, अपने घर बैठे। 

(कलेक्टर बिना कोई जवाब दिए अपने कक्ष में वापस चले गए, विधायक राम बाई वहीं खड़ी रहीं, उनके साथ कुछ लोग भी थे जो लगातार वीडियो बना रहे थे, उनमें से शायद कोई पत्रकार भी था)। 

विधायक राम बाई लोगों की तरफ देखते हुए बोलतीं रहीं- बदतमीज, कह रहा है मैं चेक करा लूंगा, यह नहीं दिख रहा किसी को (हाथ में कुछ कागज लहराते हुए कहा), यह कोई चेक कराने वाली बात है। यह कलेक्टर है, या बेवकूफ है, अकल ही नहीं है ₹2 की, चेक करा लेंगे चेक करा लेंगे, वह कोई फिल्म के अंदर डायलॉग मार रहे हो। मैं देख लूंगा मैं देख लूंगा, ठीक है। 

विधायक राम बाई ने बताया कि इतनी महिलाएं खड़ी हैं, किसी का पात्रता में नाम कट गया किसी का किसी और में नाम कट गया। तुम चेक की बात करते हो, नियम की बात करते हो। शर्म बेचकर खा गए क्या।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!