MP CM RISE SCHOOL- 271 शिक्षकों की पदस्थापना आदेश निरस्त, स्कूल शिक्षा मंत्रालय

मध्य प्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा मंत्रालय द्वारा 271 शिक्षकों की सीएम राइज स्कूलों में पदस्थापना के आदेश को निरस्त कर दिया गया है। आदेशित किया गया है कि सभी शिक्षकों को उनकी मूल पदस्थापना वाली शाला में यथावत पदस्थ किया जाता है। 

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय से जारी आदेश दिनांक 30 अगस्त 2022 के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों एवं उच्च श्रेणी शिक्षकों को सीएम सनराइज योजना के अंतर्गत चयनित विद्यालयों में पदस्थ किया गया था परंतु इन शिक्षकों द्वारा निर्धारित समय अवधि में पदभार ग्रहण नहीं किया गया इसलिए ऐसे सभी शिक्षकों के पदस्थापन आदेश निरस्त कर दिए गए हैं। 

स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय के आदेश में कुल 271 शिक्षकों के नाम हैं। यह आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सीएम राइज योजना के प्रारंभ में चयनित हुए सैकड़ों शिक्षकों ने पदभार ग्रहण नहीं किया था। वह पदस्थापना के तरीके से सहमत नहीं थे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !