मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कड़े शब्दों में आदेशित किए जाने के बाद यूरिया घोटाले में कृषक भारती को-आपरेटिव लिमिटेड के डायरेक्टर, ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाइजर एवं रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज करवा दी गई है। इसके अलावा 130 टन यूरिया बरामद किया गया है। बताया गया है कि यह कार्रवाई का पहला चरण है।
जिला विपणन अधिकारी रोहित सिंह बघेल की ओर से दर्ज कराई गई एफआइआर में कृषक भारती को-आपरेटिव लिमिटेड के मार्केटिंग डायरेक्टर राजेन्द्र चौधरी, ट्रांसपोर्टर डीपीएमके फर्टिलाइजर द्वारिका गुप्ता, रैक हैंडलर स्टेट मैनेजर जयप्रकाश सिंह एवं अन्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा तीन, सात एवं भारतीय दंड संहिता की धारा 409, 34 एवं 120-बी के तहत प्रकरण कायम किया गया है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले को भी दबाने की कोशिश की गई थी परंतु पत्रकारों के द्वारा तथ्यों के साथ खुलासा किया गया। इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिम्मेदार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने एवं उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सीएम शिवराज सिंह ने आज सुबह कड़े शब्दों में निर्देश दिए थे। शाम को FIR दर्ज हो गई है। अभी गिरफ्तारी और अन्य आरोपियों को नामजद करना बाकी है।