ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में श्रीरामलीला समारोह समिति ने पूरे जोश व उत्साह के साथ तैयारी शुरू कर दी है। इस वर्ष पहली बार श्रीरामलीला का मंचन नगर के मध्य में स्थित फूलबाग मैदान में किया जाएगा। इसके साथ ही अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक रावण, कुंभकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन विजयदशमी के दिन इसी मैदान पर किया जाएगा।
समिति के महासचिव विजय गोयल ने बताया कि इस साल श्रीरामलीला को भव्य और आकर्षण रूप दिया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब रामलीला का मंचन छत्रीबाजार के मैदान की बजाये फूलबाग मैदान में किया जा रहा है। फूलबाग मैदान के साथ चौराहे से लेकर शास्त्री चौराहे तक मार्ग को आकर्षक सज्जा की जाएगी।
यह होगी बैठक व्यवस्था
श्रीरामलीला का प्रतिदिन पांच हजार लोग आनंद ले सके, उसी के अनुसार बैठक व्यवस्था की जा रही है। मंच के आगे गद्दे लगाकर दो हजार लोगों की बैठक व्यवस्था की जाएगी। इसके पीछे तीन हजार कुर्सियां लगाकर बैठक व्यवस्था की जाएगी। आसपास के मैदानों में पार्किगं की व्यवस्था रहेगी।