MPPEB समूह 3 भर्ती परीक्षा की लास्ट डेट बढ़ाई, आयु सीमा बदली- NEWS TODAY

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड भोपाल द्वारा Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test - 2022 के संदर्भ में एक नया विज्ञापन जारी किया है। इसमें हाईकोर्ट के आदेश अनुसार आयु सीमा में परिवर्तन किया गया है और ऑनलाइन आवेदन की लास्ट डेट बढ़ा दी गई है। 

MPPEB की ओर से आज Group-03 Sub Engineer, Draftsman and Other Post Combined Recruitment Test - 2022 Regarding EWS Age Related and Online Form Submisstion Date Change Information जारी की गई। इसमें बताया गया है कि EWS के अभ्यर्थियों को अन्य आरक्षित श्रेणी के समान आयु सीमा में छूट दी जाने के संबंध में माननीय उच्च न्यायालय जबलपुर में प्रस्तुत की गई याचिका क्रमांक 8609/2022 के आदेश दिनांक 2 मई 2022 के आधार पर PEB को प्राप्त अभ्यावेदन को संज्ञान लेते हुए माननीय न्यायालय आदेश के परिपालन में समूह 3 उपयंत्री, मानचित्रकार एवं समयपाल व अन्य समकक्ष पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा- 2022 के आवेदन पत्र में कर ली गई है। 

MPPEB समूह 3 भर्ती परीक्षा- आयु संबंधित आवश्यक संशोधन

माननीय न्यायालय आदेश में लेख है कि "M.P. Professional Examination Board to accept the application of the petitioner and other similarly situated candidates without reference to the qualification on age but subject to compliance of other conditions. All further actions shall be subject to further orders of this Court." 

उक्त परीक्षा के ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि निकट है, अतः उपरोक्त संशोधन को दृष्टिगत रखते हुए अभ्यर्थियों के हित में उक्त परीक्षा की आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाने की तिथि में निम्नानुसार वृद्धि की जाती है :
आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि पूर्व में घोषित 16/08/2022 संशोधन उपरान्त प्रस्तावित तिथि 23/08/2022
आवेदन पत्र में संशोधन की अंतिम तिथि पूर्व में घोषित 21/08/2022 संशोधन उपरांत प्रस्तावित तिथि 28/08/2022 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!