MP NEWS- अधिकारी की हत्या के प्रयास का आरोपी भाजपा नेता निष्कासित, विधायक का खास है

भोपाल
। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी की हत्या के प्रयास के आरोपी एवं भाजपा नेता मनीष शुक्ला उर्फ सिद्धू को अगले 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि मनीष शुक्ला को इलाके में सिद्धू दादा के नाम से जाना जाता है और विधायक केपी त्रिपाठी का राइट हैंड कहा जाता है।

भगवानदास सबनानी ने रीवा के जिलाध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह को लिखे पत्र में बताया है कि भाजपा जिला रीवा के बनकुईयां मंडल अध्यक्ष श्री मनीष शुक्ला उर्फ सिध्दू पर रीवा जिले में जनपद सीईओ के साथ मारपीट एवं हत्या का प्रयास की घटना में 307 सहित विभिन्न धाराओं में थाने में प्रकरण दर्ज हुआ है। 

उनका यह कृत्य पार्टी की छवि धूमिल करता है। अतः भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मा. विष्णुदत्त शर्मा जी द्वारा मंडल अध्यक्ष बनकुईयां श्री मनीष शुक्ला उर्फ सिध्दू को पदमुक्त करते हुए 06 वर्ष के लिए निष्कासित किया गया है। संबंधित को तत्काल सूचित करें। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !