MP NEWS- धार में 340 करोड़ का डैम फूटने वाला है, इमरजेंसी अलार्म, 11 गांव खाली, एबी रोड हाईवे बंद

भोपाल।
मध्य प्रदेश के धार जिले में विकास का प्रतीक कारम डैम फूटने वाला है। उसमें से लगातार पानी लीक हो रहा है। समाचार लिखे जाने तक पानी के रिसाव को रोकने की हर कोशिश नाकाम हो गई थी। इसलिए कलेक्टर ने इमरजेंसी अलार्म घोषित कर दिया है। आसपास के 11 गांव खाली करवा लिए गए हैं। इस डैम को बनाने में पब्लिक से टैक्स के रूप में वसूले गए ₹340 करोड खर्च किए गए थे। समाचार लिखे जाने तक ठेकेदार और इंजीनियर को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

मध्य प्रदेश के धार जिले में हजारों लोगों की जान खतरे में आ गई थी। यदि ईश्वर की कृपा नहीं होती तो रक्षाबंधन के दिन भारत की सबसे बड़ी घटना मध्यप्रदेश के धार जिले में होती। जल संसाधन विभाग द्वारा 340 करोड रुपए खर्च करके जो डैम बनवाया गया था। उसके निर्माण में गड़बड़ी सामने आई है। पानी का प्रेशर बढ़ने पर डैम की दीवार लीक हो गई। उसमें से भारी मात्रा में पानी निकल रहा है। समाचार लिखे जाने तक उसे रोकने की सभी कोशिशें नाकाम हो गई थी। 

एबी रोड पर ट्रैफिक जाम कर दिया गया है। आसपास के सभी इलाकों को खाली करने के लिए इमरजेंसी घोषित कर दी गई है। एसडीएम, तहसीलदार और पुलिस ग्रामीणों को उनके घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं। पानी के रिसाव को रोकने का प्रयास लगातार किया जा रहा है। कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। 

यह सब कुछ इसलिए हो रहा है क्योंकि डैम के निर्माण में भ्रष्टाचार हुआ और जिम्मेदार इंजीनियर ने रिश्वत के बदले ठेकेदार को घटिया निर्माण करने दिया।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!