MP NEWS- कलेक्टर के दरवाजे पर लड़की का हाई वोल्टेज हंगामा, 2 घंटे चला

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिला मुख्यालय पर कलेक्टर बनने के दरवाजे पर एक लड़की ने लगभग 2 घंटे तक हाई वोल्टेज हंगामा किया। वह कलेक्टर आवास का दरवाजा पीटती रही परंतु किसी ने दरवाजा नहीं खोला। बाद में पुलिस आई और लड़की को अपने साथ थाने ले गई। 

समाचार लिखे जाने तक ना तो कलेक्टर और ना ही सिविल लाइन थाना पुलिस द्वारा स्पष्ट किया गया है कि लड़की कौन है और क्यों सुबह-सुबह कलेक्टर के दरवाजे को पीट रही थी। यह भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि क्या कारण था जो कलेक्टर का दरवाजा खोला नहीं गया। जब तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो जाएगी तब तक कयासों और अफवाहों का दौर चलता रहेगा। लड़की की बॉडी लैंग्वेज से एक बात का अनुमान लगाया जा सकता है कि वह शिकायत करने नहीं आई थी।

शिकायतों के निराकरण में पांचवें नंबर पर है छतरपुर 

जहां तक आम नागरिकों की शिकायतों की सुनवाई का सवाल है तो छतरपुर जिला सीएम हेल्पलाइन की रेटिंग में पांचवें नंबर पर है। मध्य प्रदेश के 52 जिलों में पांचवें नंबर पर आना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। रिकॉर्ड से पता चलता है कि छतरपुर के नागरिकों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में जितनी भी शिकायतें की गई उनमें से ज्यादातर का संतोषजनक निराकरण किया गया। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!