MP GOVT TEACHERS appointment list- वेटिंग वाले शिक्षकों के नियुक्ति आदेश

मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा (शैक्षणिक संवर्ग) सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 के नियम 5(4)(क) के अनुसार प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, भोपाल द्वारा उच्च माध्यमिक शिक्षक पद हेतु आयोजित पात्रता परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर भर्ती विज्ञापन दिनांक 30 दिसंबर 2019 को जारी किया गया था। 

लोक शिक्षण संचालनालय की ओर से जारी आदेश क्रमांक 1720 दिनांक 25 अगस्त 2022 के अनुसार विज्ञापित पदों के आधार पर जारी चयन सूची के क्रम में प्राप्त आवेदनों के निराकरण एवं शेष प्रवर्ग वार उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर प्रतीक्षा सूची से मेरिट के क्रम में प्रवर्ग द्वार पात्र पाए गए चयनित अभ्यर्थियों को मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक संवर्ग के अंतर्गत उच्च माध्यमिक शिक्षक के पद पर पदस्थ किया गया है। 

लोक शिक्षण संचालनालय से जारी वेटिंग वाले हायर सेकेंडरी स्कूल टीचर्स की अपॉइंटमेंट लिस्ट में जीव विज्ञान विषय के 79 शिक्षक, कॉमर्स विषय का एक शिक्षक, इकोनॉमिक्स सब्जेक्ट के लिए 2 शिक्षक, इंग्लिश सब्जेक्ट के लिए 15 शिक्षक, जियोग्राफी सब्जेक्ट के लिए 5 शिक्षक, हिंदी सब्जेक्ट के लिए 52 शिक्षक, हिस्ट्री सब्जेक्ट के लिए 34 शिक्षक, मैथ्स सब्जेक्ट के लिए 2 शिक्षक, पॉलिटिकल साइंस सब्जेक्ट के लिए एक शिक्षक, संस्कृत सब्जेक्ट के लिए 42 शिक्षक, उर्दू लैंग्वेज सब्जेक्ट के लिए एक शिक्षक को शामिल किया गया है। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!