मध्य प्रदेश शासन के इंदौर राजस्व विभाग के अंतर्गत पटवारियों ने एडीएम राजेश राठौर (राज्य प्रशासनिक सेवा) के खिलाफ काम बंद हड़ताल शुरू कर दी है। श्री राठौर की कथित प्रताड़ना के चलते महिला पटवारी ने आत्महत्या करने का प्रयास किया था। इस घटना के बाद सभी पटवारी ADM खिलाफ लामबंद हो गए।
एडीएम राजेश राठौर के खिलाफ काम बंद करने के बाद सभी पटवारी कलेक्टर मनीष सिंह से मिलने के लिए गए थे। पटवारी संघ का कहना है कि कलेक्टर ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। कलेक्टर का कहना है कि गलती हमेशा दोनों पक्षों की होती है। कलेक्टर ने यह भी बताया कि महिला पटवारी ने उन्हें कोई शिकायत नहीं दिए। जबकि महिला पटवारी में कलेक्टर को दी गई शिकायत की एक कॉपी प्रेस में भी जारी की है।
इंदौर के पटवारियों ने कलेक्टर एवं डिपार्टमेंट के आदेश पर बनाए गए सभी शासकीय व्हाट्सएप ग्रुप भी छोड़ दिए हैं। पटवारियों का कहना है कि जब तक राजेश राठौर को एटीएम के पद से हटा नहीं दिया जाता तब तक काम बंद हड़ताल जारी रहेगी। पटवारी संघ ने कलेक्टर को एडीएम राठौर के खिलाफ एक और शिकायत दी है।