मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में बाणगंगा क्षेत्र में अमित यादव, उनकी पत्नी टीना यादव, 3 वर्ष की बेटी याना और ढाई साल के बेटे दिव्यांश के शव मिले हैं। पुलिस का अनुमान है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला है। अमित ने पहले सबकी हत्या की और फिर खुद आत्महत्या कर ली।
उनके पड़ोसी एवं मकान मालिक केदारनाथ ने बताया कि अमित यादव मूल रूप से सागर के रहने वाले थे। जिस कमरे में उनकी डेड बॉडी मिली है उसके ठीक सामने उनका ससुराल है। अमित यादव एवं उनका परिवार रात्रि विश्राम के लिए इस कमरे पर आते थे। केदारनाथ ने बताया कि अमित की मां का फोन आया था। उन्होंने बताया कि हमें बहुत देर से फोन नहीं उठा रहे हैं।
जब जाकर देखा तो दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी, जहां चारों के शव मिले। पत्नी और बच्चों के शव जमीन पर पड़े थे। वहीं पति फंदे पर झूलता मिला। युवक के हाथ पीछे की ओर से बंधे हुए थे, जिसके चलते पुलिस हत्या के एंगल पर भी जांच कर रही है।