BHOPAL NEWS- 3 नाबालिग बच्चों ने 30 साल के युवक को मार डाला

भोपाल।
अरेरा हिल्स इलाके में 3 नाबालिग लड़कों ने मिलकर 30 साल के युवक को मार डाला। दो लड़कों ने उसे पकड़ा और तीसरे ने चाकू से हमला कर दिया। सब कुछ किसी शातिर अपराधी की तरह किया गया। युवक को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

अरेरा हिल्स में रहने वाला 30 साल का भूरा राठौर मूलत: विदिशा का रहने वाला था। वह एमपी नगर स्थित एक हॉस्टल में जॉब करता था। अरेरा पुलिस के अनुसार घटना रविवार रात 12 बजे की है। भूरा ने एक नाबालिग को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद वह परिचितों के साथ बैठकर बातचीत कर रहा था, तभी तीनों वहां पहुंचे और उन्होंने भूरा को पकड़ लिया। 

एक ने भूरा को गले से पकड़ा और दूसरे ने उसके हाथ पकड़ लिए। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता एक आरोपी ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। भूरा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!