MPPSC NEWS- स्वास्थ्य विभाग में भर्ती के लिए जॉब नोटिफिकेशन

मध्य प्रदेश लोक सेवा सेवा लोक सेवा सेवा आयोग, इंदौर ने लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्यप्रदेश शासन हेतु निश्चेतना विशेषज्ञ 2022 (Anesthesia Specialist-2022) के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन जारी किया है।

गौरतलब है कि एनएसथीसिया स्पेशलिस्ट के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए विज्ञापन क्रमांक 08/2022 द्वारा जारी किया गया है। निश्चेतना विशेषज्ञ, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मध्य प्रदेश के अंतर्गत राजपत्रित (प्रथम श्रेणी) अस्थाई पद है। जिसका वेतनमान 15600-39100+ 6600 ग्रेड पे ( छठे वेतन आयोग अनुसार, सातवें वेतन में तत्स्थानी वेतनमान प्राप्त होंगे। इस पद का मुख्य कर्तव्य मरीजों की देखभाल एवं उपचार करना है।

महत्वपूर्ण तिथियां/ Important Dates
विज्ञापन जारी करने की दिनांक- 29 जुलाई 2022 
ऑनलाइन आवेदन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 17 अगस्त 2022 (दोपहर 12:00 बजे से) 
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 16 सितंबर 2022
आयोग कार्यालय में अभिलेखों सहित आवेदन पत्र जमा करने पत्र जमा करने पत्र जमा करने की अंतिम तिथि -28 सितंबर 2022
आयु गणना करने की तिथि- 1 जनवरी 2023

अनिवार्य शैक्षणिक अर्हता/ Eligibility Criteria
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिप्लोमा/ सी.पी.एस डिप्लोमा अथवा समतुल्य अर्हता अथवा 
भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री 
अथवा भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संबंधित विषय में सुपर स्पेशलिटी डिग्री/ डिप्लोमा।

समतुल्य अर्हता
भारतीय चिकित्सा परिषद द्वारा प्राप्त विदेशी उपाधि उपाधिधारी

वांछनीय अर्हता 
मध्य प्रदेश चिकित्सा परिषद में स्थाई पंजीयन

पदों की संख्या/ Number of Posts
कुल पदों की संख्या- 96
अनारक्षित वर्ग( UG) के- 26 पद
अनुसूचित जाति(SC) के -15 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) के- 19 पद 
ओबीसी( OBC) के -26 पद
ईडब्ल्यूएस (EWS) के- 10 पद आरक्षित हैं

इन्हीं रिक्तियों में से मध्यप्रदेश के मूल निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 32 है  तथा मध्य प्रदेश के मूल निवासी दिव्यांगजन अभ्यार्थियों के लिए आरक्षित पदों की संख्या 06 है।

आयु सीमा/ Age Limit
न्यूनतम आयु 21- वर्ष 
अधिकतम आयु -40 वर्ष
अधिवार्षिकी आयु -65 वर्ष

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!