भोपाल। मध्य प्रदेश के शिक्षकों एवं युवाओं द्वारा लिखी गई किताबें कॉलेज के सिलेबस में शामिल की जाएंगी। न्यू एजुकेशन पॉलिसी के तहत यह डिसीजन हो जाने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने ऐसे सभी शिक्षकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं जिन्होंने उपयोगी किताबें भी लिखी है।
गौरतलब है कि कॉलेजों में पढ़ाते हुए जिन टीचर्स ने अपनी किताबें लिखी हैं। अब उनके लिखी किताबों को प्रदेश के सभी स्टूडेंट पढ़ पाएंगे। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (NEP) 2020 के तहत इस बार यह नया प्रयोग करने जा रहा है। हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने सभी यूनिवर्सिटीज और कॉलेज को लेटर लिखकर ऐसे टीचर्स के नाम मांगे हैं। जिनकी लिखी गई किताबों से उस यूनिवर्सिटी और कॉलेज का नाम हुआ है।
इसमें इन टीचर की लिखी गई किताबों को आधार बनाकर उनमें से कुछ हिस्सा सिलेबस में शामिल किया जाएगा। इसके लिए टीचर्स से डायरेक्ट आवेदन मंगवाए गए हैं, जिसकी अंतिम तिथि 20 जुलाई 2022 है।