जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर के जिला शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा हाल ही में अनेक विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया था। ढाई दर्जन शिक्षक स्कूल से नदारद मिले सभी का एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारी सिहोरा, मझौली, शहपुरा, कुंडम एवं विकासखंड स्रोत समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र द्वारा अपने-अपने कार्यक्षेत्र का औचक निरीक्षण किया गया था। इस दौरान 30 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया था, किन्तु संबंधित शिक्षकों द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र का संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। जिसके परिणामस्वरूप अनुपस्थित शिक्षकों के एक दिन का वेतन राजसात करने के निर्देश दिए गए हैं।