भोपाल। मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ की तरफ ट्रेन से सफर करने वालों के लिए एक बुरी खबर है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेक का सुधार कार्य चल रहा है जिसके चलते रेलवे ने चार जोड़ी रेलगाड़ियों को निरस्त कर दिया है।
ट्रेनें आगामी 16 जुलाई तक बन्द रहेगी जिसके चलते छत्तीसगढ़ का सफर करने वाले यात्रियों को परेशान होना पड़ेगा, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मण्डल द्वारा पश्चिम मध्य रेल से संबंधित चार जोड़ी रेलगाड़ियों को पूर्व में निरस्त किया था जिसे बढ़ाकर आगामी 16 जुलाई तक के लिए कर दिया गया है। रेलवे के मुताबिक बिलासपुर रेल मंडल में ट्रेक सुधार का कार्य चल रहा है। रेलवे ने अधिसूचना जारी कर में चार जोड़ी रेलगाड़ियां, उनके सामने बताई गई तारीखों के अनुसार निरस्त किया है।
निरस्त ट्रेनें
10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18236/18235 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल निरस्त।
09 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा।
10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक प्रतिदिन रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर।
09 जुलाई से लेकर 15 जुलाई तक ट्रेन नंबर 11265 जबलपुर-अंबिकापुर प्रतिदिन
10 जुलाई से लेकर 16 जुलाई तक ट्रेन नंबर 11266 अंबिकापुर-जबलपुर
ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-संतरागाछी साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 13.07.2022 को प्रत्येक बुधवार तथा नंबर संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक हमसफ़र एक्सप्रेस दिनांक 14.07.2022 को प्रत्येक गुरूवार को 01-01 ट्रिप अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी ।