इंदौर। शहर के बहुचर्चित हाकम रंजना कांड में एकमात्र चश्मदीद गवाह कमलेश जिंदा जल गया। उसे गंभीर हालत में भर्ती किया गया है। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ पूरी होने के बाद छोड़ दिया था। यह घटना उसके अपने घर पर हुई है। एएसआई रंजना छुट्टी पर है।
धार जिले के धामनोद थाने की पुलिस ने बताया कि 30% जली हुई अवस्था में उसे लोकल हॉस्पिटल लाया गया था। वह संजय नगर में रहता है। हाकम सिंह रंजना कांड में इंदौर पुलिस ने उसे बयान देने के लिए बुलाया था। बयान दर्ज कराने के बाद मंगलवार को वापस आ गया था। इसके बाद यह घटना हो गई है। उसकी हालत गंभीर थी इसलिए अच्छे इलाज के लिए इंदौर भेज दिया गया है।
इस मामले में टीआई हाकम सिंह की मृत्यु हो चुकी है। उनके परिवार की तरफ से कई तरह की कहानियां सामने आई है। ASI रंजना पर आरोप है कि वह टीआई हाकम सिंह को ब्लैकमेल कर रही थी। पुलिस ने रंजना के बयान दर्ज नहीं किए हैं। रंजना 1 महीने की ऑफिस से छुट्टी पर चली गई है।
इस बीच एक और ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की अपने मंगेतर के साथ एक रात बिताने, शराब पिलाने और बाकी सब कुछ करने के लिए ढाई लाख रुपए का बिल मांग रही है।