भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा मध्यप्रदेश के लिए जारी मौसम का पूर्वानुमान एवं किसान मौसम बुलेटिन के अनुसार 25 जुलाई तक 18 जिलों में भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की गई है। येलो अलर्ट जारी कर के नागरिकों से सावधान रहने की अपील की गई है।
मध्य प्रदेश मौसम का पूर्वानुमान- इन जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार ग्वालियर शिवपुरी दतिया गुना अशोकनगर भिंड मुरैना श्योपुर रायसेन राजगढ़ बैतूल अनूपपुर शहडोल जबलपुर दमोह सागर छतरपुर एवं टीकमगढ़ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि कुछ स्थानों पर 115 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यानी आम नागरिक, किसान एवं यात्री मौसम को ध्यान में रखते हुए अपनी योजना बनाएं एवं मौसम असामान्य होने की स्थिति में स्वयं को सुरक्षित करें।
मध्य प्रदेश मौसम समाचार- कहां कितना पानी गिरा, वर्षा के आंकड़े
पिछले 24 घन्टो के दौरान प्रदेश के शहडोल, संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानो पर रीवा, सागर, जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कही कही वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा अमानगंज, अमरकंटक, विदिशा एवं पचमढ़ी में 7 सेंटीमीटर, कुंभराज 6, आरोन, चाचौडा, सिवनी, अमरपाटन, गुनौर, बीना 5 सतना, पवई, बाजाग, जयसिंहनगर, नागौद, शहडोल, उमरियापान, सीहोरा, भितरवार, बामौरी, नटेरन 4 सेमी बारिश हुई।