MP NEWS- भिंड से लापता कांग्रेस महिला प्रत्याशी हरियाणा में मिली

भिंड।
मध्य प्रदेश के भिंड जिले से गायब कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी का सुराग मिल गया है। वह पति की डांट से नाराज होकर अपनी ननद के घर हरियाणा पहुंच गई। महिला प्रत्याशी सुबह 5 बजे घर से निकली और बस में बैठकर हरियाणा चली गई। इस दौरान उनका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ रहा, जिससे उनका कोई पता नहीं चल रहा था। 

शाम करीब 6 बजे महिला हरियाणा के एक कस्बे में अपनी ननद के घर पहुंची। शाम 7 बजे ननद ने परिवार वालों को सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। अब महिला प्रत्याशी को लेने के लिए एक पार्टी रवाना हो गई है। इससे पहले महिला प्रत्याशी के परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज कराई थी। 

लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि वार्ड-11 से कैंडिडेट रविवार रात ससुराल मढ़यापुरा से लापता हो गईं। प्रत्याशी के पति ने बताया कि पत्नी रात में किसी से वीडियो कॉल पर बात कर रही थी। इसी बात पर उसे डांटा था। जिसके बाद सुबह वह घर पर नहीं मिली।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!
$("#merobloggingtips-before-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#before-ad")) }), $("#merobloggingtips-after-ad .widget").each(function () { var e = $(this); e.length && e.appendTo($("#after-ad")) });