दमोह। दमोह के पथरिया ब्लाक में आने वाले बोतराई गांव के सरकारी प्राथमिक स्कूल में पदस्थ प्रधानाध्यापक सोमनाथ पटोरिया के साथ गांव के एक युवक ने मारपीट कर दी। आरोपी युवक स्कूल से मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाना चाहता था। मना करने पर मारपीट करने लगा।
शिक्षक अपने स्टाफ के साथ पथरिया थाने में एफआईआर दर्ज कराने पहुंचा। शिक्षक ने बताया कि वह रोज की तरह स्कूल में बैठ कर अपना काम कर रहा था। तभी गांव में रहने वाला रत्नेश मिश्रा नाम का युवक उसके कक्ष में पहुंचा और बोला कि उसे मृत्यु प्रमाण पत्र बना कर दो। जब मैंने कहा कि स्कूल में मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बनते हैं, तो उसने मेरे साथ गाली-गलौज शुरू कर दी। बच्चों का उपस्थिति रजिस्टर फाड़ दिया और मेरे साथ मारपीट भी की।
विवाद को होते देख स्कूल स्टाफ में मौजूद मनोज अग्रवाल, दीपक मिश्रा और गांव के एक युवक संजू सोनी वहां पर पहुंचे और उन्होंने बीच बचाव किया। आरोपी ने उसे जातिगत अपमानित भी किया है और जाते-जाते जान से मारने की धमकी देकर गया है। पथरिया थाने में पहुंचे शिक्षक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी फिलहाल फरार है।