भोपाल। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश के सभी कलेक्टरों के नाम जारी पत्र क्रमांक 3762 दिनांक 16 जून 2022 में बताया गया है कि मध्यप्रदेश में संचालित कस्तूरबा गांधी एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस छात्रावासों में एडमिशन के लिए निम्नानुसार प्राथमिकता दी जाएगी।
MP NEWS- Kasturba and Subhash Chandra hostel admission guideline
- ऐसी लड़कियां जिन्होंने स्कूल छोड़ दिया है, एडमिशन नहीं लिया, अनाथ, सिंगल प्रिंट अथवा दिव्यांग है, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में चिन्हित किया जाए।
- ऐसे गांव जहां 3 किलोमीटर की परिधि में कोई माध्यमिक एवं 5 किलोमीटर की परिधि में हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूल उपलब्ध नहीं है। इस कारण से लड़कियों ने पढ़ाई छोड़ दी।
- विशेष आवासीय प्रशिक्षण केंद्रों की छात्राएं जो कक्षा पांचवी पास में लिस्ट किए जाने योग्य है। छात्रावास में एडमिशन में प्राथमिकता दी जाए।
- स्थानीय बालक बालिकाओं को छात्रावास में एडमिशन नहीं दिया जाएगा।
- पीएम केयर योजना अंतर्गत आने वाले लड़के लड़कियों को प्राथमिकता दी जाएगी।
- कक्षा 9 एवं कक्षा 10 में छात्रा को एडमिशन देते समय यह सुनिश्चित करें कि उसका हाई स्कूल/ हायर सेकेंडरी स्कूल, छात्रावास से 4 किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर ना हो और छात्रावास से स्कूल अप डाउन आसान हो।
उपरोक्त के अलावा दोनों प्रकार के छात्रावासों के संचालन के लिए एवं अन्य से संबंधित दिशा निर्देश विस्तारपूर्वक जारी किए गए हैं जो एमपी एजुकेशन पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए। यहां क्लिक करके आप डायरेक्ट एमपी एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड PDF FILE सर्कुलर पढ़ सकते हैं एवं DOWNLOAD कर सकते हैं।