जबलपुर। जबलपुर में एडमिशन के लिए आए शिक्षक और छात्र छात्राओं का एक दल हादसे का शिकार हो गया। भेड़ाघाट में पर्यटन के दौरान एक शिक्षक, एक छात्र एवं एक छात्रा संतुलन बिगड़ जाने के कारण गिर गए और नर्मदा के तेज बहाव में बह गए। लड़की का शव मिल गया है।
तिलवारा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी लोग विजयराघवगढ़ जिला कटनी के रहने थे। जबलपुर में कॉलेज में एडमिशन के सिलसिले में आए थे। प्रवेश की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पर्यटन के लिए भेड़ाघाट पहुंचे। यहां एक शिक्षक, एक छात्र एवं छात्रा सेल्फी ले रहे थे तभी अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया। तीनों नीचे गिरे और नर्मदा के तेज बहाव में बह गए।
मौजूद लोगों ने सहायता के लिए आवाज लगाई परंतु मौके पर कोई गोताखोर मौजूद नहीं था। बाद में पुलिस पहुंची। घटनास्थल से करीब 1 किलोमीटर दूर लड़की का शव चट्टान पर पड़ा हुआ मिला है। शिक्षक और छात्र लापता है।