GWALIOR JOBS- 200 आईटीआई के लिए JCB जयपुर में वैकेंसी, बिरलानगर में कैंपस

ग्वालियर
। दिनांक 17 जून 2022 को प्रात: 10 बजे से शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर में जयपुर राजस्थान की JCB India Ltd में 200 अप्रेंटिस (आयु सीमा 18 से 23 वर्ष) एवं टेक्निकल ट्रेनी (आयु सीमा 18 से 25 वर्ष) की भर्ती हेतु कैंपस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है। 

इसमे मध्य प्रदेश के शासकीय आईटीआई से फिटर, इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, मशीनिस्ट, टूल एण्ड डाई मेकर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कन्डिशनिंग (RAC), इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक एवं इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक ट्रेड से वर्ष 2018 से 2022 तक आईटीआई उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला  प्रशिक्षणार्थी सम्मिलित हो सकते है। अप्रेंटिस एवं टेक्निकल ट्रेनी पद हेतु आवेदकों का 10वीं मे 50% अंक एवं आईटीआई मे 60% अंक अनिवार्य है। 

टेक्निकल ट्रेनी पद हेतु अप्रेन्टिसशिप या 1 वर्ष का औद्योगिक अनुभव आवेदकों के पास होना अनिवार्य है। अप्रेंटिसशिप हेतु सफल आवेदकों को रु.12000/- (Canteen@500 and Bus@850 Per month) प्रतिमाह स्टाइपेन्ड प्राप्त होगा एवं टेक्निकल ट्रेनी हेतु सफल आवेदकों को रु. 19780/- CTC प्रतिमाह (Canteen@500 and Bus @850Per month) प्राप्त होगा। आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार द्वारा किया जाएगा। 

कैंपस ड्राइव के दौरान सभी को कोविड19 सुरक्षा मानको का पालन करना अनिवार्य है एवं सभी आवेदक फॉर्मल वेशभूषा में ही आना सुनिश्चित करे। कैंपस ड्राइव के दौरान शासकीय संभागीय आईटीआई बिरलानगर ग्वालियर के अप्रेंटिसशिप एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा काउंसलिंग भी की जाएगी। कैंपस ड्राइव में सम्मिलित होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन लिंक CLICK HERE पर पात्र आवेदक पंजीयन कर सकते है। चयनित आवेदकों को राजस्थान के जयपुर प्लांट मे पदस्थ किया जाएगा। 

अधिक जानकारी के लिए आप कौशल विकास संचालनालय  मध्यप्रदेश भोपाल के कॉल सेंटर नंबर 155267 पर प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:30 बजे के मध्य अथवा शासकीय संभागीय आईटीआई ग्वालियर के कनिष्ठ शिक्षुता सलाहकार श्री भागीरथ अग्निहोत्री से संपर्क कर सकते है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!