इंदौर। भारतीय जनता पार्टी में आपातकाल की स्थिति बन गई है। इंदौर के तमाम नेता लामबंद होकर भोपाल के लिए रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी की तरफ से इंदौर महापौर के लिए जो नाम तय किया गया था, इंदौर के नेताओं ने उसे सिरे से खारिज कर दिया है।
खबर मिली है कि दिल्ली में अमित शाह से मिलकर लौटे सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कल रात को इंदौर के तमाम नेताओं से फोन पर बातचीत की। उन्हें बताया गया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी डॉ निशांत खरे को पार्टी का अधिकृत प्रत्याशी तय कर लिया गया है। इस सूचना के साथ ही इंदौर में तमाम नेता लामबंद हो गए। सबका कहना है कि कांग्रेस के प्रत्याशी के सामने डॉ निशांत खरे टिक नहीं पाएंगे।
इंदौर के सभी नेताओं का कहना है कि महापौर का टिकट किसी इंदौरी को ही दिया जाना चाहिए। इंदौर की राजनीति में अब किसी भी बाहरी नेता को स्वीकार नहीं किया जाएगा। कुल मिलाकर तनाव की स्थिति बन गई है। ग्वालियर का टिकट तो पहले से ही लफड़े में था। अब इंदौर में भी टंटा शुरू हो गया है।