इंदौर। कलेक्टर मनीष सिंह ने लेबर इंस्पेक्टर अविनाश रंगारे को सस्पेंड कर दिया। श्री रंगारे को जनपद पंचायत देपालपुर में चुनाव प्रक्रिया के लिए सेक्टर ऑफिसर बनाया गया था लेकिन वह अपने कर्तव्य पर उपस्थित नहीं हुए। अचानक उनकी जगह दूसरे अधिकारी को प्रभार देना पड़ा।
इंदौर कलेक्टर कार्यालय की ओर से बताया गया कि श्री अविनाश रंगारे, श्रम निरीक्षक, कार्यालय सहायक श्रमायुक्त, देवी अहिल्या मार्ग, श्रम शिविर, जेल रोड इंदौर को सेक्टर अधिकारी क्रं 07 जनपद पंचायत देपालपुर में कार्य करने हेतु आदेशित किया गया था। रिर्टनिंग ऑफीसर, पंचायत निर्वाचन, देपालपुर, जिला इंदौर द्वारा प्रतिवेदित किया गया कि श्री रंगारे दिनांक 24-06-2022 को मतदान सामग्री वितरण, स्थल शहीद भागीरथ सिलावट महाविधालय देपालपुर पर समय पर उपस्थित नहीं हुए। 2 बार फोन लगाया गया। 2 घंटे बाद आए लेकिन कोई काम नहीं किया।
श्री रंगारे के नियत समय पर ड्यूटी स्थल पर उपस्थित न होने के कारण मतदान दल को सामग्री वितरण एवं मतदान दल को भेजे जाने में बाधा उत्पन्न हुई है। पश्चातवर्ती क्रम में रिजर्व से नए सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति कर उनसे सेक्टर मजिस्ट्रेट का कार्य कराना पड़ा। श्री रंगारे का उक्त कृत्य निर्वाचन जैसे राष्ट्रीय महत्व के कार्य में लापरवाही का घोतक होकर दण्डनीय है।
अतः निर्वाचन कार्य के आदेश की अव्हेलना करने एवं शासकीय लोक सेवक के प्रदीय कर्तव्यों का उलंघन करने के कारण मध्यप्रदेश पंचायत निर्वाचन अधिनियम 1994 के द्वारा प्रदत्त अधिकारों के अनुसरण में एवं मध्यप्रदेश सिविल सर्विस (वर्गीकरण, नियंन्त्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से श्री अविनाश रंगारे को निलंबित करते हुए उन्हे कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है।