पटना। ड्रग इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के यहाँ मिला कुबेर का खजाना, इतना कैश कि घंटों से गिना नहीं जा पाया। इसके अलावा कई घर-जमीन, ढेर सारे गहने और लग्ज़री गाड़ियाँ भी बरामद हुईं। आय से अधिक सम्पत्ति मामले में ड्रग इंस्पेक्टर के कई ठिकानों पर जारी है निगरानी विभाग की कार्रवाई।
अमरनाथ यात्रा- हर 2 किलोमीटर पर मेडिकल कैंप
जम्मू और कश्मीर सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि इस साल की अमरनाथ यात्रा के लिए पहलगाम और बालटाल दोनों मार्गों पर हर 2 किमी के बाद तीर्थयात्रियों के लिए चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी।
स्पाइसजेट के एक और विमान में तकनीकी खराबी
पटना एयरपोर्ट पर फिर टला विमान हादसा, टेकऑफ से पहले विमान में आई खराबी।पटना से गुवाहाटी जा रही स्पाइस जेट की फ़्लाइट SG 3724 में रन वे पर ही तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद फ्लाइट को तत्काल रोकना पड़ा। उल्लेखनीय है कि स्पाइसजेट कंपनी के विमानों में तकनीकी खराबी के समाचार लगातार मिल रहे हैं।